Thu. Nov 21st, 2024

एमकेपी में समस्याओं को लेकर छात्राओं ने प्राचार्य को दिया ज्ञापन

महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष वैशाली पाल के नेतृत्व में प्राचार्य से मिली एनएसयूआई की छात्राएं

देहरादून। एमकेपी कन्या महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष वैशाली पाल के नेतृत्व में एनएसयूआई की छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। लंबे समय से छात्राएं महाविद्यालय विभिन्न समस्याओं से जूझ रही थी। जिसको लेकर ज्ञापन दिया गया है। छात्राओं ने कहा कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं की जाती है तो महाविद्यालय में आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन में की गई हैं यह मांगें

-महाविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की कमी है, जिसको दूर किया जाना आवश्यक है। इसलिए शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाए और नियुक्ति होने तक अस्थायी शिक्षिका नियुक्ति की जाये।
-महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आने वाले समय में होनी है, जिसके लिए एक कोच की व्यवस्था की जाए।
-महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड खस्ताहाल है, उसका सुधार किया जाए।
-महाविद्यालय में छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड वेन्डिंग मशीन लगाई जाए।
-महाविद्यालय में कक्षाओं में छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर की कमी है। पुराना फर्नीचर टूटा हुआ है। ऐसे में कक्षाओं का नवीनीकरण किया जाना अति आवश्यक है, उसमें पंखा, लाइट इत्यादि में भी सुधार किया जाये।
-महाविद्यालय में पूर्व में छात्राओं के लिए कैंटीन थीं जो कि अब बंद है। छात्राएं दूर-दूर से महाविद्यालय में आती हैं। महाविद्यालय की कैंटीन पुनः सुचारू रूप से चलवाई l

ज्ञापन देने वालों में वैशाली पाल, जोया, महक, शिवानी, शैलजा, मुस्कान, रहिमा, मौलिकता, नेहा, मपिति, संध्या, सना, शगुफ्ता आदि छात्राएं शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *