विधायक ने नगर निगम के पाले में खिसकाई गेंद, हरिद्वार बायपास से कूड़ा डंप का विरोध, गाड़ियों पर लगाए पोस्टर बैनर
– अवैध कूड़ा डंप हाउस हटाने के प्रकरण में एक साल से नहीं हुई कार्रवाई, स्थानीय लोग कर रहे कूड़ा डंप न करने की मांग
देहरादून। हरिद्वार बायपास कारगी चौक के पास मुख्य मार्ग पर कूड़ा डंप करने विरोध अब जोर पकड़ने लगा है। मंगलवार को श्रीदेव भूमि जन विकास समिति की ओर से कारगी चौक से आईएसबीटी तक कूड़ा डंप करने के लिखाफ पोस्टर बैनर लगाए हैं। इतना ही नहीं लोगों ने अपनी कारों के पीछे भी जागरुकता के पोस्टर बैनर लगाए हैं।
दूसरी तरफ, समिति पदाधिकारियों का कहना है कि स्थानीय विधायक विनोद चमोली ने अवैध कूड़ा डंप हाउस हटाने के प्रकरण में नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम प्रशासन के पाले में गेंद डाल दी है। गौरतलब है कि समिति के संयोजक सुशील सक्सेना के नेतृत्व में लोग हरिद्वार बाईपास पर बने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड को हटाने की मांग को लेकर विधायक चमोली से मिले थे। चमोली ने वादे के अनुसार नगर निगम आयुक्त विनय शंकर पांडे को पत्र लिख दिया है। कहा कि शहर के बीचोंबीच स्थित कूड़ा डंप न कराया जाय। वहीं, श्री देव भूमि जन विकास समिति की ओर से मांगे पूरी न होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी गई है।