विधायक चमोली का आश्वासन एक साल में भी नहीं हुआ पूरा, आज लोग रैली निकाल कर गए पूछने
–हरिद्वार बाईपास कारगी चौक के पास कूड़ा डंपिंग होने से लोग परेशान, स्थानीय लोगों की यहां कूड़ा डालने से रोकने की थी मांग
-श्री देवभूमि जन विकास समिति के बैनरतले प्रदर्शन करते हुए विधायक से मिले स्थानीय निवासी, विधायक ने नगर आयुक्त को किया फोन, शासन को पत्र लिखने को कहा
देहरादून। हरिद्वार बाईपास पर बने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड को हटाने का विधायक विनोद चमोली का आश्वासन एक साल में भी पूरा नहीं हुआ। इससे गुस्साए क्षेत्रवासी सोमवार को श्री देवभूमि जन विकास समिति के बैनरतले प्रदर्शन करते हुए विधायक से मिले और उन्हें उनका दिया गया आश्वासन याद दिलाया। सुशील सक्सेना के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता सुशील सैनी, आशीष जोशी, मोहनलाल कुकरेती, सागर राजपूत, मौ. राशीद, नरेश शर्मा, जयकुमार व मंदिर के प्रतिनिधि व सुनहरी मस्जिद के इमाम के प्रतिनिधि ने विधायक के सामने बात रखी।
सुशील सक्सेना ने कहा कि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली को समस्या से पिछले साल अवगत कराया था। उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन, एक साल बाद भी इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसलिए सोमवार को दोबारा समस्या की याद दिलाने और कूड़ा डंपिंग बंद कराने की बात विधायक के सामने रखी।
विधायक विनोद चमोली ने दोबारा आश्वासन व समर्थन दिया। चमोली ने नगर निगम आयुक्त विजय शंकर पांडे पांडे को फोन कर कहा कि समस्या के निराकरण के लिए पत्र बनाकर शासन को भेजें।
श्री देवभूमि जन विकास समिति के संयोजक सुशील सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों से आए सड़क निर्माण, नाली निर्माण व गड्ढों के भराव की समस्याएं भी विधायक के सामने रखी। श्री देव भूमि जन विकास समिति की तरफ से मांगे पूरी न होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी। सक्सेना ने कहा कि समिति को बद्रीश विहार कॉलोनी, उदय विहार कॉलोनी, कन्हैया विहार कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, मुस्लिम कॉलोनी, बंजारवाला, कारगी चौक, आईएसबीटी, चौधरी कॉलोनी, जाट महा समिति ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन, दून इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रिशियन मर्चेंट एसोसिएशन आदि संस्थाओं ने समर्थन दिया है।