विधायक महेश नेगी आज भी नहीं पहुंचे सीजेएम कोर्ट, जानिए क्या होगा दो बजे
-विधायक महेश नेगी दुष्कर्म के आरोपी हैं। उन्हें कोर्ट ने आज डीएनए सैंपल देने के लिए बुलाया था। लेकिन, विधायक कोर्ट नहीं आए
देहरादून (dehradun) । भाजपा विद्यायक महेश नेगी (MLA Mahesh negi) डीएनए सैंपल (DNA semple) देने से बच रहे हैं। इन्हें आज सीजेएम कोर्ट देहरादून (cjm court dehradun) में सैंपल देने के लिए हाजिर होना था। लेकिन, वाहट कोर्ट ही नहीं पहुंचे। अब मामले में कोर्ट दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगी।
डीएनए जांच से बच रहे विधायक की ओर से सीजेएम कोर्ट में आज प्रार्थना पत्र दिया था कि हाई कोर्ट में अवकाश के कारण उन्हें समय दिया जाय। जबकि, पीड़ित पक्ष के मुताबिक विधायक महेश नेगी को हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। पीड़िता आज कोर्ट में मौजूद में थी। कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपना पक्ष रख दिया है।
