Fri. Nov 22nd, 2024

विधानसभा में योग करेंगे विधायक, आचार्य बालकृष्ण का रहेगा सानिध्य

विधानसभा परिसर में 21 दिसम्बर को आयोजित होगा योग कार्यक्रम। आचार्य बालकृष्ण होंगे मुख्य अतिथि

देहरादून (dehradun)। 21 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र (vidhansabha satra) से पहले दिन विधायक योगाभ्यास (yoga) करेंगे। पतंजलि योग पीठ (Patanjali Yogpeeth) के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण (acharya balkrishan) विधायकों को योग कराएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष (vidhansabha adhyaksh) प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि शीतकालीन सत्र को देखते हुए इस बार 21 दिसंबर को विधानसभा परिसर (vidhansabha campus) में योग का भव्य कार्यक्रम होगा। आचार्य बालकृष्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। आचार्य बालकृष्ण योग से संबंधित विषयों जानकारी देंगे। साथ ही 21 जून 2018 से चल रही योग श्रृंखला में मौजूद रहे विधानसभा के कार्मिकों को सम्मानित भी करेंगे। विधायकों से भी आग्रह किया गया है कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास करें। काफी विधायकों ने सहमति भी दे दी है। विधनसभा परिसर में कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ से साढ़े 10 बजे तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *