Tue. Nov 26th, 2024

बिहार में मोदी बोले..लालटेन का जमाना गइल बा..

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार चुनाव में कूदे, सासाराम से की रैली की शुरूआत। आज करेंगे कसी रैलियां। मोदी के निशाने पर लदलू परिवार रहा।

-मोदी ने कहा कि बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं है। अब नब्बे के दशक में शुरू हुआ जंगल राज नहीं चलेगा। पिछले दशक से विकास की रहा खुली है, अब जनता इसे बंद न होने दे

-महागठबंधन के लोग नक्सलियों के हितैषी, यह लोग देशद्रोहियों के साथी और समर्थक। जनता इनकी असलियत जानती है, इसलिए सबकी बार भी नीतीश के ही चलेगी

शब्द रथ न्यूज (Shabdrath news)। प्रधानमन्त्री (pm) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज बिहार (Bihar) में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। पहली रैली उन्होंने जीतन राम मांझी (jitan ram manjhi) के समर्थन में सासाराम (sasaram) में की। मोदी ने कहा कि आज के बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है। अब बिहार में बिजली की खपत तीन गुना बढ़ गई है, इसलिए लालटेन का खेल खत्म हो गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का चुनाव (Bihar election) कोरोना के बीच दुनिया का पहला बड़ा चुनाव है। 90 के दशक में बिहार को अराजकता के दलदल में धकेल दिया गया था, यहां कई साथी हैं जो पहली बार वोट डाल रहे हैं उन्हें उस वक्त का अंदाजा नहीं है। वर्तमान में नया बिहार बनता देख रहे हैं, पहले इसकी कल्पना नहीं की जाती थी। उस दौर में लोग गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि उस राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को कमाई का पता न चल जाए।

नक्सलियों को छूट देते रहे महागठबंधन वाले

पीएम मोदी (pm Modi) ने कहा कि आज बिहार विकास की ओर बढ़ रहा। पिछड़े जिलों को चिन्हित कर उनमें विकास को तेज किया जा रहा है। बिहार को ललचाए हुए लोगों से सतर्क रहना है। महागठबंधन की रग-रग से बिहार का नागरिक वाकिफ है, ये लोग नक्सलियों (naxsali) को खुली छूट देते रहे। देश तोड़ने और बांटने की वकालत करने वालों पर जब एक्शन लिया गया तो ये लोग उनके साथ खड़े होते हैं। इनका मॉडल बिहार को बीमार और लाचार बनाने का रहा है, महागठबंधन वाले बिहार को फिर नब्बे के दशक वाली दलदल में धकेल देंगे, इसलिए जनता इनसे सतर्क रहे।

अब किसी के घर पर नहीं होगा कब्जा

पीएम मोदी ने कहा कि आज की सरकार शासक नहीं बल्कि सेवक के रूप में काम कर रही है। अब बेईमानी करने वालों को सौ बार सोचना पड़ता है, इसी से ही विपक्ष को दिक्कत हो रही है। विपक्षी हर सुधार का विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भारत सरकार ने गांवों के लिए नई योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि अब प्रॉपर्टी कार्ड मिलेंगे तो किसी के घर पर कब्जा नहीं होगा, बिहार में चुनाव के बाद इसे लागू किया जाएगा। अब बिहार ने सुधार की रफ्तार पकड़ ली है, इसके बाद इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा। जनता इसको रुकने न दे।

बोधगया के केंद्र सरकार बनवा रही एयरपोर्ट

मोदी ने सभा में कहा कि एनडीए सरकार बोधगया में एयरपोर्ट (bodh gaya airport) बनवा रही है, इससे टूरिज्म बढ़ेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकास की ओर आगे बढ़ा है, ऐसे में इस बार फिर एनडीए की सरकार बनना जरूरी है। आपका वोट इसलिए जरूरी है कि ताकि बिहार फिर से बीमार न पड़ जाए, सतर्कता इसलिए जरूरी है ताकि आप और आपका परिवार बीमार ना पड़ जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *