शास्त्रीय गायन/वादन सीखने का सुनहरा मौका, देहरादून में होगी 3 दिन की कार्यशाला
–शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में हो रहा कार्यशाला का आयोजन। टपकेश्वर मंदिर में होगी कार्यशाला
शब्द रथ न्यूज। विलुप्त प्राय: पर्वतीय लोक संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ‘शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति’ के तत्वावधान में 3 दिवसीय शास्त्रीय गायन/वादन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला 19 से 21 मार्च तक टपकेश्वर महादेव मंदिर के सभागार में होगी।
कार्याशाला सयोजक व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी एस चन्द्रा ने बताया कि दिल्ली से पधारे पंडित विश्वनाथ (शास्त्रीय गायक), बाबा भाष्कर नाथ (शहनाई वादक ) और उस्ताद अधर हुसैन खाँ (तबला नवाब) के सानिध्य में कार्यशाला होगी। इस अवसर पर गुरुओं की ओर से भी प्रस्तुति दी जायेंगी।
कार्यशाला की परिकल्पना व शोधार्थी योगेश खेतवाल ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन भगवान भोलेनाथ के चरणों में प्रस्तुत किया जा रहा हैं। कार्याशाला में किसी भी आयु वर्ग के संगीत मे रुचि रखने वाले महिला/पुरुष भाग ले सकते हैं। सभी को गुरुओं से संगीत की बारिकियां सीखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।