Fri. Nov 22nd, 2024

रमजान में भी कोविड का टीका लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे मुस्लिम समाज के लोग

-कारगी चौक में कोविड टीकाकरण सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सेवा कार्य

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। रमजान में भी कोविड-19 का टीका लगवाकर मुस्लिम समाज के लोग जागरुकता की मिशाल कायम कर रहे हैं। शुक्रवार को यूपीएचसी कारगी स्थित टीकाकरण सेंटर में मुस्लिम बस्ती कारगिल के कमाल अहमद खान, शमा परवीन, शबाना, सफिया नूर, कमरुद्दीन, रज्जाक अली आदि ने टीका लगवाया। टीका लगवाकर लोग औरों को भी टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यूपीएचसी कारगी में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर चल रहे टीका महोत्सव के तहत उपस्थित लोगों को पेय पदार्थ देकर सेवा कार्य किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेंटर इंचार्ज डॉ रघुवीर सिंह रावत, उनकी सहयोगी रागिनी मौर्य, योगिता टोलिया, सविता, सुनीता रुडोला, रंजना राणा, निर्मला बिष्ट, ममता पाल, आशा व पूनम की ओर से किए जा रहे टीकाकरण के लिए आभार व्यक्त किया। सेंटर इंचार्ज डॉ रघुवीर सिंह रावत का प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने शॉल ओड़ाकर सम्मान किया।

गौरतलब है कि कि उपरोक्त सेंटर पर 2 फरवरी से प्रतिदिन लगभग 150 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। डॉ रावत ने बताया कि उनके सेंटर पर सभी धर्म/वर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आ रहे है। उन्होंने चार्ट दिखाते हुए बताया कि रमजान के बावजूद मुस्लिम बस्ती कारगिल के निवासियों सहित अन्य लोगों ने भोजन टीका लगवाया।

सेवा कार्य में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, पार्षद आलोक कुमार, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सरदार सोनू सिंह, आशीष बलूनी, नरेंद्र उनियाल आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *