Sat. Nov 23rd, 2024

नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनी अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद की याचिका, सरकार से मांगा जवाब

-कोरोना महामारी के कारण प्रभावित कामकाज के कारण युवा अधिवक्ताओं ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार। अधिवक्ता अमित वर्मा (देहरादून) और चंद्रशेखर जोशी (हल्द्वानी) ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की। आज याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले में सरकार से जवाब मांगा है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। नैनीताल हाईकोर्ट ने आज अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद के दायर याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले में सरकार से जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 11 जून को होगी।
देहरादून के युवा एडवोकेट अमित वर्मा और हल्द्वानी के चंद्रशेखर जोशी ने अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद के लिए नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। आज याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहे अधिवक्ताओं की अनदेखी दुखद व निराशाजनक है। न्यायाधीश ने कहा कि मैं अधिवक्ता समाज का पिता हूं। सभी मेरे बच्चों के समान हैं, मुझे दुख होता है कि वैश्विक महामारी के समय उत्तराखंड राज्य सरकार जरूरतमंद अधिवक्ताओं की मानसिक व आर्थिक मदद नहीं कर रही है। अमित वर्मा व चन्द्रशेखर जोशी की ओर से याचिका की पैरवी अधिवक्ता शक्ति सिंह ने की।

याचिकाकर्ता अमित वर्मा का कहना है कि वैश्विक महामारी के कारण युवा अधिवक्ता सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। ऐसे में सरकार को आर्थिक मदद करनी चाहिए। वर्मा ने कहा कि कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान की सरकारें अधिवक्ता समाज के लिए 10 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक की व्यवस्था कर रही हैं। लेकिन, उत्तराखंड सरकार इस मामले में पूरी तरह निष्क्रिय है। उन्होंने सरकार की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *