दुष्कर्म के आरोपी विधायक महेश नेगी ने पत्नी को भी फंसाया, अब दोनों मुश्किल में
-विधायक और उनकी पत्नी को आज नैनीताल हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किए हैं। साथ ही दुष्कर्म मामले की जांच रिपोर्ट भी की तलब। महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की
देहरादून dehradun। दुष्कर्म (rep) के आरोपी द्वाराहाट विधायक महेश नेगी (mla Mahesh negi) के साथ ही उनकी पत्नी रीता नेगी की भी आने वाले दिनों में मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। विधायक और उनकी पत्नी को आज नैनीताल हाई कोर्ट (nainital high court) ने नोटिस जारी किए हैं। साथ ही दुष्कर्म मामले की जांच रिपोर्ट भी तलब की है।
गौरतलब है कि महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने मामले की सीबीआई जांच (cbi inquiry) की मांग की है। इसी याचिका पर बुधवार (आज) को कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होनी है। पीड़ित पक्ष का कहना है आरोपी सत्ताधारी दल का विधायक है। ऐसे में पुलिस की जांच लड़खड़ाती सी चल रही है। इसलिए वह चाहते हैं कि मामले ली सीबीआई जांच हो। उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।
विधायक ने पत्नी को भी फंसाया
विधायक ने पीड़िता को ही फंसाने के लिए अपनी पत्नी रीता नेगी (reeta negi) के माध्यम से नेहरू कालोनी थाने में ब्लैक मेलिग की तहरीर दिलवाई थी। वह पीड़िता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने में सफल भी रहे। लेकिन, इसके बाद पीड़िता ने दुष्कर्म और बच्ची के पिता होने का मामला दर्ज करवा दिया। अब विधायक के साथ ही उनकी पत्नी भी मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। अभी तक सामने आए तथ्यों से उजागर हुआ कि विधायक ने खुद बचने के चक्कर में अपनी पत्नी को भी फंसा दिया।