Tue. Dec 3rd, 2024

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को हाईकोर्ट का नोटिस

-कोश्यारी को पूर्व में दिए गए आदेश के बाद भी सुविधाओं का बकाया जमा न करने पर भेजा गया नोटिस। जवाब दाखिल करने के लिए कोश्यारी की दिया चार सप्ताह का समय

-रूरल लिटिगेशन एंड एनटाइटलमेंट केंद्र (रूलक) ने हाईकोर्ट में दायर की थी जनहित याचिका। याचिका में कहा गया था कि पूर्व मुख्यमंत्रियों ने पद से हटने के बाद भी सुविधाएं ली। लेकिन, उनका भुगतान नहीं किया

-कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, भुवन चन्द्र खंडूरी (BC khanduri), विजय बहुगुणा (vijay Bahuguna) और डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh pokhriyal nishank) को पूर्व में दिए थे निर्देश, आवास और अन्य सुविधाओं का बकाया छह माह के अंदर जमा करने के थे निर्देश

देहरादून (Dehradun)। महाराष्ट्र के राज्यपाल (Maharashtra governor) व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (ex cm uttrakhand) भगत सिंह कोश्यारी (bhagat Singh koshyari) को नैनीताल हाईकोर्ट (nainital high court) ने नोटिस (notice) जारी (realise) किया है। कोश्यारी को पूर्व में दिए गए आदेश के बाद भी सुविधाओं का बकाया जमा न करने पर नोटिस भेजा गया। उन्हें चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
रूरल लिटिगेशन एंड एनटाइटलमेंट केंद्र (रूलक) ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि पूर्व मुख्यमंत्रियों ने पद से हटने के बाद भी सुविधाएं ली। लेकिन, उनका भुगतान नहीं किया। इस पर कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, भुवन चन्द्र खंडूरी (BC khanduri), विजय बहुगुणा (vijay Bahuguna) और डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh pokhriyal nishank) को आवास और अन्य सुविधाओं का बकाया छह माह के अंदर जमा करने को कहा था। लेकिन, किसी ने भी कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। इस पर रूलक ने आदेश का पालन न करने पर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने पूछा था कि क्यों न इनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए।

कोश्यारी पर 47 लाख 57 हजार 758 रुपये बकाया

पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी (ex cm koshyari) पर आवास और अन्य सुविधाओं का 47 लाख 57 हजार 758 रुपये बकाया है। इसके अलावा बिजली-पानी का बिल भी बकाया है।

केवल निशंक ने जमा करवाया बकाया

कोर्ट के दूसरे आदेश के बाद केवल पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बकाया जमा करवाया। निशंक ने बिजली व पानी का करीब 11 लाख रुपये बकाया जमा करवाया।

खंडूरी बहुगुणा ने भी जमा नहीं कराया बकाया

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और बीसी खंडूरी ने भी बकाया जमा नहीं कराया। कोर्ट उनके खिलाफ जारी अवमानना के नोटिस पर रोक लगा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *