Fri. Dec 19th, 2025

नमाज में भेदभाव पर मुस्लिम पक्षों में पथराव, 3 घायल, 7 हिरासत में

मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष नमाज पढ़ने को लेकर आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने मामले को लाठियां फटकार कर शांत करवाया। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है। एक की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बुधवार की रात गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकडी गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ी जा रही थी। इस बीच साहिल और शाकिब पक्ष में विवाद हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि नमाज के दौरान दूसरे पक्ष ने अड़चन डाली और अभद्रता की, जिसे लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। सूचना मिलते ही दोनों पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और मारपीट के साथ पथराव हो गया। पथराव से गांव में भगदड़ मच गई। विवाद में एक पक्ष के शाकिब, साहिल और आमिर घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी ऐश्वय पाल ने बताया कि सात  लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *