स्कूल खुलने पर हाईकोर्ट भी सख्त, सरकार से मांगा जवाब.. तो क्या बंद होंगे स्कूल?
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। कोरोना महामारी खत्म हुए बिना उत्तराखंड सरकार की ओर से स्कूल खोल देने से अभिवावक टेंशन में हैं, अधिकतर अभिभावक तो नाराज ही हैं। अब हाई कोर्ट ने भी सरकार से स्कूल खोलने को लेकर जवाब मांगा है। सरकार को 17 अगस्त तक नैनीताल हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करना है। उत्तराखंड में कोरोनाकाल में स्कूल खोलने को लेकर दायर याचिका पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 18 अगस्त को होनी है।
गौरतलब है कि देहरादून निवासी विजय सिंह पाल ने सरकार के स्कूल खोलने के फैसले के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया है कि उत्तराखंड में कोविड के मामले अभी भी रोज आ रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंका है, जिसे कि बच्चों के लिए घातक बताया जा रहा है। ऐसे में सरकार का स्कूल खोलने का निर्णय गलत है। यह बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ है, इसलिए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अभी स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए। अब सरकार के जवाब के बाद कोर्ट इस पर निर्णय देगी।