Fri. Nov 22nd, 2024

NAPSR ने डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों व उत्कृष्ट काम करने वालों को प्रदान किया कोरोना वारियर्स सम्मान

-नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से किया सम्मानित

देहरादून (dehradun)। नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने कोरोना ड्यूटी में लगे कोरोनेशन अस्पताल, गाँधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय व दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान (Corona variyars award) से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन के संरक्षक सरदार जीएस जस्सल व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने डीजी हेल्थ व पीएमएस को औषधीय पौधा भेंट कर किया। आरिफ खान ने कहा कि करोना महामारी से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन योद्धाओं डॉक्टर्स व स्वस्थ कर्मी लगन व ईमानदारी के साथ अपनी जान की परवाह किये बिना अपना फर्ज को निभा रहे हैं। ऐसे योद्धाओं को NAPSR दिल से सलाम करती है। ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिए छोटी सी कोशिश NAPSR ने की है।
गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय सभागार मे आयोजित सम्मान समारोह में डीजी हेल्थ ने कहा कि पूरा मेडिकल स्टाफ डॉ व स्वास्थ्य कर्मचारी ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन 137 बार रक्तदान कर चुके अनिल वर्मा ने किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, एडवोकेट सुदेश उनियाल, सोमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

सम्मानित होने वाले कोरोना वारियर्स

कार्यक्रम मे कोविड नोडल अधिकारी डीजी हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती, डॉ मनोज उप्रेती, कोरोनेशन हॉस्पिटल, डॉ पीयूष त्रिपाठी, डॉ आलोक जैन, ईएनटी सर्जन डॉ प्रवीण पवार, फिजिशियन डॉ मनीष शर्मा, एमओ डॉ गौरंग जोशी, एमओ डॉ अनिल आर्य, डॉ एनएस बिष्ट, डॉ अजीत गैरोला, सीएमएस हॉस्पिटल देहरादून, नवरत्न भट्ट फिजिसिस्ट, डीआर तलवार हॉस्पिटल, अंजनी कुमार, एपीआर गौरव कुमार, सत्येंद्र सिंह, टम्टा लैब टेक्नीशियन रेखा नेगी, बीएमएस/ बीएएमएस ट्रेनी तृप्ता पांडे, वीरेंद्र रावत, सरला थपलियाल, गीता पंवार, पीआरडी गार्ड लखपत सिंह, रावत नरेश लोधी, धर्मेंद्र कंडारी, अमित सिक्योरिटी गार्ड, रामकुमार सिक्योरिटी गार्ड, सतीश कुमार सिक्योरिटी गार्ड, गौरव चौहान पीआरओ राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, विजय राज वार्ड बॉय दून मेडिकल कॉलेज, पीआरओ अभिनव पाल, वार्ड बॉय राजेश यादव आदि को सम्म्मनित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए भी किया गया सम्मनित

कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अनिल वर्मा, उनकी सहयोगी संगीता नौटियाल, कौशिक होमियोक्लीनिक के डॉ शैलेन्द्र कुमार कौशिक को (इम्युनिटी बूस्टर आरसैनिक एल्ब की 142762 किटें निःशुल्क वितरण करने), समाजसेवी व वार्डबॉय विजय राज और उनके सहयोगियों को (कोरोना पेसेन्ट के दाह संस्कार कराने में सहयोग) सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *