NAPSR की मांग, केंद्र की गाइड लाइन को मानते हुए बंद किए जायं स्कूल
-केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय की ओर से जारी डिजास्टर मैनेजमेंट की गाइडलाइंस को लेकर NAPSR ने जिलाधिकारी देहरादून और उपजिलाधिकारी विकासनगर को भेजा पत्र
देहरादून (Dehradun)। नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) केंद्रीय गृह मंत्रालय (central home ministry) की गाइड लाइन (guide line) के अनुसार उत्तराखंड में स्कूल बन्द (schools closed to be in Uttarakhand) करने की मांग की है। संगठन की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी देहरादून (DM dehradun) और उपजिलाधिकारी विकासनगर sdm (Vikas Nagar) को ज्ञापन दिया गया।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (national president) आरिफ खान (Arif khan) ने कहा कि ग्रह मंत्रालय के जारी पत्र मे डिजास्टर मैनेजमेंट की गाइडलाइंस का संज्ञान लेते हुए सभी स्कूलों को 30 नवम्बर तक बन्द रखने को कहा गया है। लेकिन, उत्तराखंड में स्कूल खोल दिए गए। संगठन ने बच्चों की सुरक्षा की देखते हुए स्कूल खोलने का विरोध किया था। स्कूल खुलने के बाद कई छात्र व शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह चिंताजनक है। छात्र व शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए संगठन ने ज्ञापन दिया है।
उन्होंने कहा कि 2 नवंबर से स्कूल खोलने के बाद विपरीत रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं, क्योंकि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के समुचित प्रबंध नहीं किये गए। इसका ताजा उदाहरण रानीखेत में देखा गया जहां एक छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला और 70-80 शिक्षक भी पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे मे उस छात्र व शिक्षकों के कारण अन्य छात्रों की जिंदगी खतरे में पड़ गयी है। उपरोक्त मामला बहुत संवेदनशील है, जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए स्कूल बंद किये जाने चाहिए ताकि स्थिति भयावह न हो। संगठन ने मांग की है कि स्कूल दोबारा बंद करने के आदेश जारी किए जाएं।