उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान, केंद्रीय मंत्री पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इन दिनों केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के निशाने पर हैं। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। नासिक पुलिस क्राइम ब्रांच ने यह आदेश जारी किया है। राणे पर आरोप है कि जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपशब्द कहे थे। जिसके बाद शिवसेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. नासिक क्राइम ब्रांच को चिपलून जाकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। उद्धव ठाकरे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर मुंबई में शिवसेना आक्रामक हो चुकी है। नासिक पुलिस ने नारायण राणे के खिलाफ कोरोना गाइड लाइंस के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए क्राइम ब्रांच को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।