लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को कल मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार
-नरेंद्र सिंह नेगी 12 अप्रैल को अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को कल प्रतिष्ठित संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेगी समेत 44 अन्य हस्तियों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार के रूप में उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र और ताम्रपत्र दिया जाएगा।
नरेंद्र सिंह नेगी को वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा कला और साहित्य जगत की 44 अन्य हस्तियों को भी यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 12 अप्रैल को नेगी अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे।