राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर बोले वक्ता.. उपभोक्ता संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास की जरूरत
-राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति व संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून ने आयोजित की गोष्ठी
देहरादून (dehradun)। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर शुक्रवार को अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति व संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून ने गोष्ठी आयोजित की। नेमी रोड डालनवाला में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्य आन्दोलनकारी व राज्य आंदोलनकारी परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी व समाजसेवी डॉ एस फारूख ने किया।
गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक बनाया जाना आवश्यक है। इसके लिए निरन्तर प्रयास करने की जरूरत है। संस्था के संस्थापक सदस्य ताराचंद गुप्ता ने इस अवसर पर कोरोना महामारी से बचाव को जागरुकता के लिए सामूहिक शपथ दिलाई। गोष्ठी में उत्तराखंड की राज्य खाद्य आयुक्त स्व. सुष्मिता सेन पांडेय के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया, श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिला का मौन रखा गया। गोष्ठी की अध्यक्षता ब्रिगेडियर केजी बहल और संचालन सुशील कुमार त्यागी ने किया। वक्ताओं में बीएम थापा, रमा गोयल, आशा टमटा, मुकेश नारायण शर्मा, पीडी गुप्ता, एसएस खेरा, मनोज ध्यानी, सुशील त्यागी, एसपी चौहान, डॉ मुकुल शर्मा, कर्नल एके मिन्हास, खुशवीर सिंह, मनजीत सिंह, जगमोहन मेंदीरत्ता, विशंभर नाथ बजाज, दिनेश भण्डारी, जितेन्द्र डंडोना, केडी सिंह, सुशील सैनी आदि शामिल रहे।