राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने पर होगा व्यापक बदलाव: कौशिक
–राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तराखण्ड के देहरादून कार्यकर्ताओं की रविवार को सम्पन्न हुई बैठक
देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद शिक्षा के क्षेत्र व्यापक बदलाव होगा। शिक्षा के क्षेत्र में यह नए युग की शुरूआत होगी। शहरी विकास मन्त्री मदन कौशिक ने यह बात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में कही। कौशिक ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तराखण्ड के देहरादून के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को भाऊराव देवरस कुञ्ज में आयोजित की गई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह ने संगठन की रीति-नीति पर परिचर्चा की। भावी कार्यक्रमों व संगठन के विस्तार पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह शिक्षक संगठन अन्य शिक्षक संगठनों से अलग है। संगठन शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता के साथ ही समाज निर्माण/राष्ट्र निर्माण के दायित्व के संकल्प को लेकर अस्त्तित्व में आया है। उन्होंने संगठन करने वाले कार्यकर्ताओं के आवश्यक गुण व श्रेष्ठ कार्यकर्ता निर्माण की प्रक्रिया बताई। कार्यकर्ता प्रमाणिक, अनुशासित, समय देने वाला, मृदुभाषी, सामंजस्य बनाने वाला, समाज को दिशा देने वाला और आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए क्योंकि हम समाज परिवर्तन के लिए है।
समस्याओं के समाधान को सरकार से करेंगे बात
प्रदेश महामंत्री डॉ अनिल नौटियाल ने सरकार की ओर से शिक्षा सुधार के लिए उठाये गए सकारात्मक/रचनात्मक कार्यों पर बात की। उन्होंने वर्तमान अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, ट्रांसफर नीति व शैक्षिक तंत्र के लिए आवश्यक सुझाव लिए। उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि समस्याओं के निदान के लिए सरकार से बात की जाएगी। महासंघ की महिला संवर्ग की अध्यक्ष डॉ रश्मि रावत ने संगठन में महिलाओं की सहभागिता व निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी पर बात की। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षिकाओं को संगठन से जोड़ा जाना चाहिए।
समस्याओं के समाधान को दिए जाएं सुझाव
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रशांत सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं और सेवा शर्तों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार को समाधान के लिए आवश्यक सुझाव दिए जाने चाहिए। संयोजक डॉ हरनाम सिंह ने संगठन विस्तार के लिए महासंघ के नियमित कर नैमित्तिक कार्यक्रमों को आवश्यक रूप से करने की बात कही।
डॉ पारुल दीक्षित ने किया आभार ज्ञापन
देहरादून इकाई की महामंत्री डॉ पारुल दीक्षित ने आभार ज्ञापन किया। जिसमें गढ़वाल संभाग के अध्यक्ष प्रो एचसी पुरोहित, प्रदेश मंत्री डॉ अलका सूरी, डॉ सुषमा राना, डॉ ऋचा काम्बोज, महेंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह रावत ने सुझाव दिए। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ हरिओम शंकर, डॉ संदीप नेगी, डॉ सुमंगल सिंह, डॉ एमके पुरोहित, डॉ रूपेश त्यागी सहित महासंघ के देहरादून के शिक्षक कार्यकर्ता मौजूद रहे।