Fri. Nov 22nd, 2024

नेपाल की कृषि के आधुनिकीकरण हेतु पंतनगर विश्वविद्यालय से प्रधानमंत्री ने मांगा सहयोग

-विज्ञान वारिधि की मानद उपाधि से नवाजे जाने पर अभिभूत नजर आए के.पी. शर्मा ओली
पंतनगर/नैनीताल। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली अपने देश की कृषि को उच्चतम शिखर पर लाने के लिये इस हद तक प्रयत्नशील हैं कि उन्होंने विशेष दीक्षान्त समारोह में बेझिझक होकर नेपाल की कृषि के आधुनिकीकरण हेतु पंतनगर विश्वविद्यालय का सहयोग मांग लिया।


विज्ञान वारिधि की मानद उपाधि से नवाजे जाने के बाद अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल की दो तिहाई जनसंख्या कृषि पर आधारित है परन्तु कृषि का देश की आर्थिकी में योगदान केवल एक तिहाई है। इसकी मुख्य वजह कृषि का आधुनिकीकरण व यांत्रिकीकरण न होना है। उन्होंने अपने यहां स्थापित किये गये दोनों कृषि विश्वविद्यालय की मजबूती के लिये पंतनगर विश्वविद्यालय से सहयोग मांगा। उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय के बीज उत्पादन की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री ओली को पंतनगर विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षान्त समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल डा0 के0के0 पाल ने विज्ञान वारिधि की मानद उपाधि प्रदान की। विश्वविद्यालय आडीटोरियम के गांधी हाल में आयोजित समारोह की अध्यक्षता डा0 के0के0 पाल ने की जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, कुलपति प्रो0 ए0के0 मिश्रा के अलावा प्रमुख रूप से सांसद भगत सिंह कोशियारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, विधायक राजेश शुक्ला, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह सहित अनेकों उच्च अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इसके पूर्व पंतनगर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का कुमांऊनी संस्कृति से पारम्परिक ढंग से ज़ोरदार स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *