देहरादून में धूमधाम से मनाया गया नेपाली भाषा मान्यता दिवस समारोह
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। 29वाँ नेपाली भाषा मान्यता दिवस समारोह शुक्रवार को देहरादून में धूमधाम से मनाया गया। भारतीय गोर्खा परिसंघ के तत्वावधान में गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ले जनरल शक्ति गुरूंग, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, भारतीय गोर्खा परिसंघ के अध्यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री व कर्नल डीएस खड़का ने दीप प्रज्वलित कर किया।
वक्ताओं ने कहा कि नेपाली भाषा को 20 अगस्त 1992 में भारतीय संविधान की 8वीं सूची में मान्यता मिली थी। कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भाषा मान्यता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी में अपनी मातृभाषा, संस्कृति व परम्पराओं की जागरूकता के लिए वाग्मिता प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय ‘मातृभाषा का महत्व, इसके प्रति घटती अभिरूचि, भाषा के संरक्षण व अभिरुचि प्रति जनचेतना’ रहा।
प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों के लगभग 18 युवा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया। सभी प्रतिभागियों की भाषा शैली, विषयवस्तु व प्रस्तुति बेहद उत्कृष्ट थी। प्रतियोगिता में रोयेन यकथुम्बा प्रथम, सेजल राई द्वितीय व रिद्धि गुरूंग तृतीय रही। जबकि, अंशिका गौतम व चमेली राना को सांत्वना पुरुस्कार दिए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक भूपेंद्र अधिकारी, कर्नल सीबी थापा व प्रो आरएस राना रहे।
अनुवादित काव्य संग्रह का विमोचन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उदय ठाकुर के अनुवादित कविता संग्रह ‘खुशी को इंद्रेणी’ का विमोचन किया। काव्य संग्रह सुदर्शन गासो का है।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मंत्र मुग्ध
कार्यक्रम में सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत किए गए। शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री ने सहयोग के लिए गोर्खाली सुधार सभा का आभार जताया।
समारोह में इनकी रही मौजूदगी
समारोह में महिला अध्यक्ष उपासना थापा, उपाध्यक्ष संध्या राई, दीपा शाही, पूजा सुब्बा, कर्नल भूपेंद्र सिंह क्षेत्री, मेजर हबी जंग गुरूंग, बालकृष्ण बराल, पीएन राई, तिलक राज गुरुंग, गोवर्धन राना, सूर्य विक्रम शाही, टेकू मगर, राजन बस्नेत, उमा उपाध्याय, रमन थापा, ओपी गुरूंग, श्याम राना आदि मौजूद रहे।