उत्तराखंड में नई सरकार: पहली कैबिनेट बैठक कल 24 मार्च को

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड में नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 24 मार्च को आयोजित की जाएगी। पहले इस बैठक के बुधवार शाम को ही सचिवालय में होने की संभावना थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरिद्वार जाने के कारण कैबिनेट बैठक का समय गुरुवार सुबह 11 बजे तय किया गया। गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में यूनीफॉर्म सिविल कोड, विधानसभा सत्र की तारीख, लेखानुदान समेत कई अन्य मुद्दों को भी रखा जा सकता है।