Fri. Nov 22nd, 2024

धनतेरस पर पल्टन बाजार, धामावाला, पीपल मंडी व मच्छी बाजार रहेगा जीरो जोन, नहीं जाएगा कोई वाहन

-12 नवम्बर को धनतेरस व 13-14 नवम्बर को दीपावली त्यौहार के दौरान देहरादून शहर में यातायात दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया नया ट्रैफिक प्लान

-एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र पुलिस ने ली बैठक (meeting)। सीओ ट्रैफिक, सभी निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक सीपीयू, निरीक्षक सीपीयू यातायात में नियुक्त उप निरीक्षक/हेड कान्सटेबल को समझाया ट्रैफिक प्लान, दिए लागू करने के निर्देश

देहरादून (dehradun)। दीपावली के त्यौहार (deepawali festival) पर शहर में भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान (new traifik plan) तैयार किया है। यह प्लान 12 नवंबर धनतेरस से दीपावली तक लागू रहेगा। प्लान को एसपी ट्रैफिक (sp traifik) प्रकाश चन्द्र (Prakash Chandra) ने हरी झंडी दे दी है।

नए ट्रैफिक प्लान के तहत धनतेरस पर पल्टन बाजार, धामावाला, पीपल मंडी व मच्छी बाजार (paltan bajar, dhamawala, pipal Mandi, machchhi bajar) जीरो जोन (traifik zero Jon) रहेगा यानी इन बाजारों में कोई वाहन नहीं जाएगा। लोगों को यहां पैदल जाना होगा। नए प्लान में कई मार्गों पर ट्रैफिक वन वे रहेगा। विक्रम के रूट भी तय किए गए हैं। साथ ही पार्किंग के साथ भी तय किए गए हैं। नियमों के उल्लंघन पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

धनतेरस व दीपावली पर इस तरह रहेगा देहरादून शहर का ट्रैफिक प्लान

 

इन स्थानों से यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर यातायात इस तरह रहेगा डायवर्ट

-पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमण्डी सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही बाजार में प्रवेश करेंगे

-सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड़ तिराहा से म्युनिसिपल रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा

-प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक पर दबाव अधिक होने पर आराघर से आने वाले यातायात को सीएमआई से एमकेपी चौक होते हुये सुभाष रोड़ बैनी बाजार की ओर भेजा जायेगा

-ओरिएण्ट चौक-घन्टाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति मे राजपुर रोड़ की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएण्ट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा

-दर्शनलाल चौक-घन्टाघर पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर दर्शनलाल से घन्टाघर की ओर आने वाले यातायात को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा

-धर्मपुर चौक-माता मंदिर रोड़ से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर भेजा जायेगा

-वन-वे व्यवस्था–रिचीरिच तिराहे से आईजी कट तक वन-वे रहेगा, आईजी कट से रिचीरिच की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, सभी वाहन आईजी कट से पोस्ट ऑफिस तिराहा होते हुये चन्दर नगर कट से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे

इन स्थानों पर स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात को बाजार में प्रवेश करने से रोका जायेगा

-राजा रोड़
-दर्शनी गेट सहारनपुर चौक के सामने
-सहारनपुर चौक कांवली की ओर
-तहसील चौक से अन्दर तहसील के पास
-मच्छी बाजार काली मन्दिर के पास
-पीपलमण्डी
-धामावाला मस्जिद
-बुद्धा चौक
-दर्शनलाल चौक
-घण्टाघर
-ओरिएण्ट चौक
-सर्वे चौक

धनतेरस के दिन यह रहेगा विक्रमों का रूट (यातायात का दबाव होने की स्थिति में)

– राजपुर रोड़ के 1 नम्बर विक्रम ग्लोब चौक से पैसेफिक तिराहे से सुभाष रोड बेनी बाजार होते हुए वापस जायेगें

-रायपुर रोड वाले 2 नम्बर विक्रम सर्वे चौक तक आयेगें, सर्वे चौक से वापस जायेगें

-3 नम्बर विक्रम रिचीरिच तिराहे से आईजी कट, दून चौक, एमकेपी चौक से होते हुये वापस रिस्पना जायेंगे

-5, 8 नम्बर विक्रम रेलवे गेट तक आ सकेगें व यहीं से वापस जायेंगे

-6 , 7 व 9 नम्बर विक्रम बिन्दाल पुल तक आ सकेगें व यहीं से वापस जायेंगे

यातायात के सामान्य रहने की दशा में विक्रम अपने निर्धारित गन्तव्य तक जा सकेंगे

शहर में अस्थायी पार्किंग की यह रहेगी व्यवस्था

सुभाष रोड, एमकेपी रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग

-रेंजर्स ग्राउण्ड़
-पवेलियन ग्राउण्ड़

राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग

-एमडीडीए पार्किंग घण्टाघर
-हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बायें ओर पार्किग
-दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक के बायें ओर पार्किंग
-हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक से पहले बाँयी ओर पार्किंग ( दीनदयाल पार्क के सामने)
-घण्टाघर के बाँये ओर पार्किंग

धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिये पार्किंग

-रेसकोर्स रोड वन साईड पार्किंग ।
-बन्नू स्कूल

चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग

-जनपथ मार्केट बिन्दाल

सहारनपुर रोड, प्रिन्स चौक गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग

-नगर निगम कार्यालय ।
-राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्पलेक्स ।
-एसएसपी कार्यालय पार्किंग ।
-यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *