Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर मिलेगा नई फ्लाइट का तोहफा

-एयरपोर्ट प्रशासन निदेशक डीके गौतम के अनुसार 9 नवंबर से विस्तारा एयरलाइंस कंपनी की ओर से पहली बार नई सेवा की शुरूआत की जा रही है। यह सेवा फिलहाल दिल्ली-दून-दिल्ली के बीच चलेगी।

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को एक नई (new flight) फ्लाइट का तोहफा मिलने जा रहा है। 9 नवंबर को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट (jolly grant airport) फ्लाइट शुरू हो जाएगी। यह नई सेवा दिल्ली-दून-दिल्ली (dehli-dun-dehli) के लिए होगी।
एयरपोर्ट प्रशासन निदेशक (airport administration director) डीके गौतम (dk gautam) के अनुसार 9 नवंबर से विस्तारा एयरलाइंस कंपनी की ओर से पहली बार नई सेवा की शुरुआत की जा रही है। यह सेवा फिलहाल दिल्ली-दून-दिल्ली से शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि रविवार से दून एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल जारी हो गया है। इसके बाद फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। 14 अक्टूबर तक 13 फ्लाइट्स की आवाजाही हो रही थी। विंटर शेड्यूल में फ्लाइट्स में बढ़ोत्तरी हुई है। अब फ्लाइट्स की संख्या 18 हो गई है। विंटर शेड्यूल शुरू होने के बाद अब एयरलाइंस कंपनियां धीरे-धीरे सुविधा के अनुसार फ्लाइट्स शुरू करेंगी। कुछ दिन पहले दिल्ली लखनऊ-दून-लखनऊ हवाई सेवा शुरू हुई है। यह सेवा अब रेगुलर में आ रही है। दूसरी सेवाएं भी अब ट्रैक पर आनी शुरू हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *