एनएचपीसी ने सफाई कर्मियों के लिए दिए पीपीई किट, मेयर को सौंपे
देहरादून। एनएचपीसी कोटलीभेल जल विद्युत परियोजना की ओर से सामाजिक दायित्व के तहत सफाई कर्मियों के लिए 250 पीपीई किट दिए गए। नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख सतीश कुमार चौहान ने मेयर सुनील उनियाल गामा को किट प्रदान किए।
चौहान ने कहा कि एनएचपीसी कोरोना महामारी के दौरान निरंतर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। जिन भी राज्यों में परियोजनाएं चल रही हैं वहां लोगों के लिए आवश्यक काम किया जा रहा है। अप्रैल में कोटली भेल परियोजना की ओर से टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी को अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए 5 लाख रुपए दिए गए। एनएचपीसी के स्वतंत्र निदेशक व सीएसआर कमेटी के अध्यक्ष भागवत प्रसाद मकवाना ने निगम की सीएसआर व विकास योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी ने कोरोना से मुकाबले के लिए 40 करोड़ रुपए प्रधानमन्त्री राहत कोष में दिए है। साथ परियोजनाओं के आसपास जरूरतमंद परिवारों को चार महीने से राशन किट, सैनिटाइजर, मास्क, हैंडवाश व दवाइयां दी जा रही हैं। इससे पूर्व परियोजना निदेशक सतीश कुमार चौहान ने विधायक खजान दास का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष धरमपाल घाघट, सोनू गहलौत, मदन वाल्मीकि, राजेश कुमार, धीरज, पार्षद विशाल कुमार, नीतू वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।