Sat. Nov 23rd, 2024

एनआईओएस डीएलएड को सरकारी नौकरी में फिलहाल नहीं मिलेगा मौका

-एनसीटीई से एनआईओएस डीएलएड को मान्यता मिलने के बाद जगी थी सरकारी स्कूलों में नियुक्ति की आस। शिक्षा मंत्री ने वर्तमान भर्ती में शामिल करने से किया इनकार

देहरादून (dehradun)। एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित (nios fled trend) फिलहाल सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं बन पाएंगे। प्राथमिक स्कूलों के लिए वर्तमान में हो रही भर्ती में वह आवेदन नहीं कर पाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (education minister Arvind Pandey) ने इसके निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि एनसीटीई ने एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षण को मान्यता दे दी है। उसके बाद से उन्हें सरकारी स्कूलों के लिए जारी विज्ञप्ति तहत आवेदन में शामिल करने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, डायट डीएलएड संघ के इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था। आखिरकार शिक्षा मंत्री ने निर्देश जारी कर साफ़ कर दिया है कि एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षितों को वर्तमान में शामिल नहीं जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने लिया सही फैसला: मुस्युनी

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी ने कहा कि डायट डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने सरकारी प्रशिक्षण और राज्य की डायट की अस्मिता को ध्यान में रखते हुए सही फैसला किया है।संगठन के प्रवक्ता जितेंद्र नैनवाल ने कहा की वर्तमान में चल रही प्राथमिक शिक्षक भर्ती को यदि किसी संगठन ने कोर्ट में लटकाया गया तो डायट डीएलएड संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *