निवेशक जागरूकता है आर्थिक सुरक्षा का रास्ता: सूर्यकांत शर्मा
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। विश्व निवेशक जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष में एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया, कथा असहाय जन कल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान मे वंचितों के लिए निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्व स्तर पर इस कार्यक्रम की आयोजन संस्था आईओसको (IOSCO) के महासचिव तेजेंद्र सिंह का उद्बोधन सुनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में सेबी के पूर्व डीजीएम तथा एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया के वरिष्ठ परामर्शी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि भारत में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया वित्तीय क्षेत्र का सर्वोच्च नियंत्रक हैं। इस के तत्वाधान में समस्त वित्तीय सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर निवेशकों को उनके सुरक्षित निवेश के साथ साथ आर्थिक सुरक्षा प्राप्ति के साधन भी बताए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया, जिस में मुख्य रुप से जन धन अकाउंट, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या बीमा योजना, श्रम योगी मानधन योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
रविंद्र कटारिया द्वारा वात्सल्य योजना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मैं समिति के अध्यक्ष बलवीर नौटियाल द्वारा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया तथा उन्होंने एक सिलाई कढ़ाई केंद्र शुरू करने की भी बात की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाकाल के दीवाने संस्था के अध्यक्ष रोशन राणा, क्षेत्रीय पार्षद विशाल कुमार, अरुण खरबंदा, विधायक खजान दास के प्रतिनिधि के रुप में विशाल गुप्ता आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। प्रतिभागियों द्वारा अपने फीडबैक में इस प्रकार के विषय को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के समसामयिक विषयों पर वेबीनार आयोजित करने की आवश्यकता बताई।