एनएसयूआई ने किया परीक्षा का विरोध, शुरू होगा धरना
देहरादून। एनएसयूआई ने डिग्री कालेजों में परीक्षा कराए जाने का विरोध किया है। कल यानी मंगलवार से कार्यकर्ता परीक्षाओं के विरोध को लेकर डीएवी पीजी कॉलेज में धरना शुरू कर देंगे। एनएसयूआई की मांग है कि अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को भी पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया जाय।
एनएसयूआई डीएवी कॉलेज इकाई के प्रभारी हिमांशु रावत के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ता एकत्र हुए। उन्होने से परीक्षा निरस्त करने को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन चीफ प्राक्टर मेजर डॉ अतुल सिंह को सौंपा गया। हिमांशु रावत ने कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय के परीक्षा करने के आदेश का एनएसयूआई विरोध करती है। डीएवी पीजी कालेज में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जा रहा है। यदि जल्द से जल्द सितंबर में होने वाली परीक्षा कराने का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो एनएसयूआई भूख हड़ताल करेगी। ज्ञापन देने वालों में एनएसयूआई कॉलेज प्रभारी हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, उत्कर्ष जैन, सौरभ कुमार, सागर पुंडीर, कमल नेगी आसिफ अली शामिल थे