Sat. Nov 23rd, 2024

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच दबाई, एनएसयूआई करेगी सचिवालय कूच

-सरकार की उदासीनता के खिलाफ एनएसयूआई 13 अक्टूबर को घेरेगी सचिवालय, फरवरी में हुई फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में हुई धांधली की जांच न होने से कार्यकर्ता नाराज

-कूच में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी होंगे शामिल

देहरादून। एनएसयूआई उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में हुई धांधली की जांच रिपोर्ट लंबे समय बाद भी न आने पर नाराजगी जताई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मामले में सरकार की उदासीनता के खिलाफ एनएसयूआई 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच करेगी।

कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में भण्डारी ने कहा कि उत्तराखण्ड में लंबे समय के इंतजार के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर गत फरवरी में 1218 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का पेपर लीक हो गया। जांच के लिए एस आई टी का गठन किया गया, लेकिन आज सात महीने बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं, सरकार परीक्षा को लेकर कोई फैसला ले पा रही है। बेरोजगार युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार जिस तरह उदासीन रवैया अपना रही है, उसके खिलाफ एनएसयूआई सचिवालय कूच करने जा रही है। कूच में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी कूच में शामिल होंगे।

प्रेसवार्ता में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, राष्ट्रीय समन्वयक अजय रावत, अभिषेक डोबरियाल, नरेंद्र सिंह, अंकित बिष्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *