Sat. Jan 24th, 2026

एनएसयूआई ने एमएचआरडी और गढ़वाल विश्वविद्यालय का पुतला फूंका

देहरादून। एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम जारी करने विरोध में एनएसयूआई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने परीक्षा कार्यक्रम स्थगित करने की मांग की।
एनएसयूआई लंबे समय से अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा करवाने का विरोध कर रही है। उन्हें भी अन्य कक्षाओं की तरह पिछले अंकों के आधार पर प्रमोट करने की मांग की जा रही है। इसके लिए कार्यकर्ता डीएवी पीजी कालेज में सप्ताहभर से धरना दे रहे हैं। लेकिन, उनकी मांग पर विचार करने के बजाय विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। इससे गुस्साए कार्यकर्ता गुरुवार को कालेज के मुख्य द्वार पर इकट्ठा हुए और मंत्रालय व विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। उन्होंने मंत्रालय और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि एनएसयूआई परीक्षाओं के स्थगित होने व छात्र छात्राओं को प्रोमोट करने तक विरोध जारी रखेगी। यदि सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन भी करना पड़े तो कार्यकर्ता उसके लिए भी तैयार हैं। पुतला दहन करने वालों में मोहन भंडारी, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, महाविद्यालय प्रभारी हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, वाशु शर्मा, उत्कर्ष जैन, प्रियांशु गौर, सौरभ कुमार, सागर पुंडीर, जोएल, भुवन पांडे, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *