एनएसयूआई ने किसान व मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाई गांधी जयंती
देहरादून। एनएसयूआई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती किसान व मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनायी। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में सत्याग्रह स्वरूप धरना दिया।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि किसान विधेयक की वापसी की मांग को लेकर किसान देशभर में आंदोलित हैं। उन्हें सरकार के आश्वासन पर भरोसा नहीं है। एनएसयूआई किसानों की मांगों का समर्थन करती है। इसलिए बापू व शास्त्री की जयंती पर छात्र सत्याग्रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान आज सड़कों पर हैं, उनके संघर्ष में एनएसयूआई उनके साथ खड़ी है और कृषि बिल वापसी की मांग करती है। सत्याग्रह में आदित्य बिष्ट, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, शशांक जोशी, प्रभात, नरेंद्र सिंह, महेंद्र चौहान, गौरव रावत, उत्कर्ष जैन, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।