एनएसयूआई ने गैरसैंण में भी सरकार के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ बेरोजगारी व खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर गैरसैंण में मशाल जुलूस निकाला। भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा शासन के चार साल पूरे हो चुके है। लेकिन, सरकार ने अभी वादे पूरे नहीं किए। चार साल बीत जाने के बाद उत्तराखंड का युवा व छात्र आज खुद को ठगा महसूस कर रहा है।
मशाल जुलूस में पुरन सिंह नेगी, राजेंद्र रावत, सुनील नेगी, महेंद्र रावत, विपुल गौड़, गौरव नेगी, गौरव मोनू, मनमोहन नेगी, प्रमोद रावत, लक्ष्मण बिष्ट, महावीर कण्डारी, अरुण नेगी, देव सिंह कण्डारी, मोहन रावत, हेमन्त शाह, राहुल, विजय, दलवीर , दीक्षा कण्डारी, आशा भंडारी, सोनी सती आदि मौजूद रहे ।
ये थे भाजपा के वादे
1) सरकार बनने के 6 माह के भीतर सरकारी विभागों में सभी खाली पदों को भरने का वादा
2) महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियां करने का वादा