एनएसयूआई ने किसानों के समर्थन में निकाला मशाल जुलूस, कृषि कानून का किया विरोध
-एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से घंटाघर तक निकाला मशाल जुलूस, केंद्र सरकार के खिलाफ व किसानों के समर्थन में की जमकर नारेबाजी
देहरादून (dehradun)। एनएसयूआई (Nsui) ने कृषि कानून के विरोध (agricultural Bill) और किसान आंदोलन के समर्थन (support farmers protest) में बुधवार की शाम को मशाल जुलूस (march) निकाला। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से नए कृषि कानून वापस लेने की मांग की।
एनएसयूआई कार्यकर्ता शाम को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन (Congress Bhawan) में एकत्र हुए। कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए घंटाघर (clock tower) तक मशाल जुलूस निकाला। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि एनएसयूआई केंद्र सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है, कई दिनों से किसान सड़कों पर हैं। लेकिन, सरकार जिद पर अड़ी हुई है। एनएसयूआई सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग करती है। जुलूस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, राष्ट्रीय संयोजक सिया मिनोचा, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, गौरव सागर, अभिषेक डोबरियाल, आदित्य बिष्ट, आकाश गौड़, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, वाशु शर्मा, महेंद्र चौहान, अजय, अरुण टम्टा आदि शामिल रहे।