एनएसयूआई ने एसजीआरआर में किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ, शिक्षकों के आंदोलन को दिया समर्थन
-अशासकीय कालेजों का अनुदान समाप्त करने के विरोध में डिग्री शिक्षक कर रहे हैं आंदोलन। एनएसयूआई आंदोलन को सपोर्ट कर रही है।
देहरादून (dehradun)। प्रदेश के अशासकीय कॉलेजों (added colleges) का अनुदान रोकने के विरोध में शिक्षकों के आंदोलन (teachers protest) को एनएसयूआई (nsui) ने समर्थन दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को एसजीआरआर पीजी कॉलेज (Sgrr pg college) में एनएसयूआई ने राज्य सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं (nsui district president Saurabh Mamgain) ने कहा कि अशासकीय कालेजों का अनुदान रोकना राज्य सरकार का गलत निर्णय है। सरकार जल्द से जल्द इस अनुचित निर्णय को वापस ले। एनएसयूआई शुरूआत से इसका विरोध कर रही है। बुद्धि शुद्धि यज्ञ में एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल,
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष आसिफ मालिक, छात्रसंघ सहसचिव अज्जर सैफी, इकाई अध्यक्ष सगर मानियारी, छात्र नेता वंश माहेश्वरी, वसीम, अनुभव, निश्चय भारती, ऋषि, आनंद, राहुल, अनमोल सक्सेना, लोकेश सिंह, हरजोत सिंह आदि शामिल हुए।