एनएसयूआई ने सरकार खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एस्लेहाल चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि गत 30 मई को सहारनपुर चौक के पास हुए झगड़े में कोतवाली पुलिस ने सरकार के मंत्रियो व भाजपा नेताओं के दबाव में आकर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव व पार्षद नगर निगम आयुष गुप्ता के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जबकि, एनएसयूआई लगातार घटना के जांच कि मांग कर रही है। मुकदमा राजनीति से प्रेरित है। एनएसयूआई इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाकर अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है, इससे पहले भी कई NSUI कार्यकर्ताओं पर बेवजह मुकदमे लगाये गए हैं। एनएसयूआई इसके खिलाफ आज विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर रही है। यदि प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता पर लगे मुकदमे की निष्पक्ष जांच नहीं की गई व मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो एनएसयूआई सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।
पुतला फूंकने वालों में जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल, आदित्य बिष्ट, वासु शर्मा, प्रियांशु गौड़, सागर पुंडीर, आयुष आदि मौजूद रहे।