एनएसयूआई ने मेडिकल स्टूडेंट्स को दिया समर्थन, सरकार लगाया उत्पीड़न का आरोप
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। एनएसयूआई ने फीस बढ़ाने के खिलाफ आंदोलित दून मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को समर्थन दिया है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने खुद धरना स्थल पर जाकर मेडिकल छात्रों से बात की और समर्थन जताया।
भंडारी ने कहा कि एमबीबीएस की फीस 50 हजार से बढ़ाकर 4 लाख 25 हजार कर दिया गया है। सरकार का यह निर्णय अनुचित है। एनएसयूआई इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रा पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं। लेकिन, किसी भी सरकारी नुमाइंदे ने उनकी सुध तक नहीं ली। कल के डॉक्टरों के साथ यह आज की सरकार व्यवहार उत्पीड़न व हतोत्साहित करने वाला है। एनएसयूआई पूरी तरह मेडिकल छात्र-छात्राओं के साथ है।