एनएसयूआई ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ मांग को लेकर करेगी सीएम आवास कूच
-एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी जानकारी। 26 फरवरी को होगा सीएम आवास कूच
देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई नौकरी दो या डिग्री वापस लो की मांग को लेकर 26 फरवरी को सीएम आवास कूच करेगी। इसकी जानकारी एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि कूच में प्रदेशभर के बेरोजगार युवा अपनी डिग्री लेकर शामिल होंगे।
डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता में भंडारी ने कहा कि सीएम आवास कूच में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता, छात्र व युवाओं की लड़ाई को मजबूत करने के लिए पहुचेंगे। प्रेसवार्ता में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, डीएवी पीजी कॉलेज प्रभारी हिमांशु रावत, इकाई अध्यक्ष उत्कर्ष जैन, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, भव्या शर्मा, सागर पुंडीर मौजूद रहे।
कहां गए केन्द्र सरकार के दो करोड़ रोजगार
मोहन भंडारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं से प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादा किया था, जिसे वो भूल चुके हैं। छात्र-छात्राओं को महंगी शिक्षा लेने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है, बेरोजगारी दर 45 साल में अपने उच्चतम स्तर पर है, प्रतियोगी परीक्षाएं पहले तो समय से नहीं की जाती और यदि होती भी हैं तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं। सरकार ने बजट में भी शिक्षा को दरकिनार कर दिया है जो दिखाता है कि सरकार छात्र व युवाओं के प्रति कतई गंभीर नहीं है।