भाजपा को झटका, पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत कांग्रेस में शामिल
-भाजपा नेता ओमगोपाल रावत नरेंद्रनगर सीट से टिकट के दावेदार थे। लेकिन, भाजपा ने दूसरी बार भी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को प्रत्याशी बनाया। 20 जनवरी को भाजपा के टिकट घोषित होने के साथ ही रावत ने बगावत का ऐलान कर दिया था।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। हफ्तेभर की कसमकश के बाद कांग्रेस ने भाजपा नेता व पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत को पार्टी में शामिल कर लिया है। ओमगोपाल को कांग्रेस नरेंद्रनगर सीट पर टिकट दे सकती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार शाम राजीव भवन में रावत को पार्टी सदस्यता दिलाई।
भाजपा नेता ओमगोपाल रावत नरेंद्रनगर सीट से टिकट के दावेदार थे। लेकिन, भाजपा ने दूसरी बार भी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को प्रत्याशी बनाया। 20 जनवरी को भाजपा के टिकट घोषित होने के साथ ही रावत ने बगावत का ऐलान कर दिया था। नए समीकरण में नरेंद्रनगर सीट पर चुनावी मुकाबला रोचक होने वाला है। दोनों के बीच तीन बार मुकाबला हो चुका है। इसमें एक बार रावत जीते तो दो बार सुबोध।
कांग्रेस की ओर से नरेंद्रनगर सीट पर रावत को टिकट मिलने की संभावना है। ऐसे में नरेंद्रनगर सीट भी हाट सीट हो जाएगी। गोदियाल ने कहा कि रावत के कांग्रेस परिवार में शामिल होने से निसंदेह पार्टी को मजबूती मिलेगी।
हिमांशु बिजल्वाण का कटेगा टिकट
नरेंद्रनगर सीट से वर्ष 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े हिमांशु बिजल्वाण का टिकट कट सकता है। ओमगोपाल की कांग्रेस में एंट्री से यह संभावना बढ़ गई है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी। भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल 24 हजार 104 वोट लेकर विजयी रहे थे। जबकि, निर्दलीय ओमगोपाल 19 हजार 132 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। बिजल्वाण को महज 4 हजार 328 वोट पड़े थे।