मोटरसाइकिल-कार की भिड़त में युवक की मौके पर ही मौत
-राजपुर रोड पर जीटीआरडी कॉलेज के पास हुआ हादसा, कार सवार व्यक्ति व ड्राइवर फरार
देहरादून (dehradun)। राजपुर रोड पर जीआरडी कॉलेज (grd college Rajpur road) के पास मोटरसाइकिल व कार की भिड़ंत (accident) हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत (deid) हो गई। कार सवार व ड्राइवर (driver) मौके से फरार हो गए। पुलिस (police) उनकी तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शाम को मोटरसाइकिल सवार व क्रेटा कार की आपस में भिड़ंत हुई। मोटरसाइकिल सवार के साथ उसकी पत्नी व 2 साल का बच्चा भी था। मोटरसाइकिल सवार मृतक की पत्नी व बच्चे का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान दिनेश (32) पुत्र जयप्रकाश निवासी शेरा गांव थाना राजपुर जनपद देहरादून के रूप में हुई है।
