Thu. Nov 21st, 2024

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित पंडित राजेन्द्र प्रसाद (पंकज शास्त्री) जी का निधन

पंडित राजेन्द्र प्रसाद (पंकज शास्त्री) जी का गत 16 मई को निधन हो गया है। शास्त्री जी का जाना ज्योतिषीय व आध्यात्मिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।

शास्त्री जी का जन्म 12 मार्च 1950 को रुद्रप्रयाग जनपद के देवली भनीग्राम में हुआ था। 73 वर्ष की अवस्था में भी वह पूरी तरह स्वस्थ थे। 16 मई को दोपहर में अचानक उनके सीने में दर्द महसूस हुआ और उसके बाद उनका निधन हो गया।

शास्त्री जी केदारनाथ धाम के कर्मठ पुरोहित थे। शब्द रथ न्यूज पोर्टल में पिछले दो साल से शास्त्री जी का दिया हुआ राशिफल और अमृत बिंदु प्रतिदिन प्रकाशित हो रहा था। उनका राशिफल सटीक होता था। इसको लेकर निरंतर पाठकों की प्रतिक्रिया आती रहती थी। शास्त्री जी के निधन से शब्द रथ परिवार को भी आघात लगा है।

शब्द रथ परिवार ईश्वर से कामना करता है कि शास्त्री जी के परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करें और शास्त्री जी को अपने कमल चरणों के स्थान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *