Sun. Oct 26th, 2025

भगवान परशुराम चौक का प्रस्ताव पारित होने पर गामा को भेंट किया फरसा

ब्राह्मण समाज महासंघ ने मेयर सुनील उनियाल गामा का जताया आभार

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। नगर की एक दर्जन ब्राह्मण घटक संगठनों के संयुक्त मंच ब्राह्मण समाज महासंघ ने राजधानी देहरादून में भगवान श्री परशुराम चौक की स्थापना की चिर परिचित मांग को नगर निगम बोर्ड की अंतिम बैठक में स्वीकृति मिलने पर हर्ष प्रकट किया है। महासंघ के संयोजक मंडल ने महापौर सुनील उनियाल गामा को फरसा, अंग वस्त्र और आभार पत्र भेंट कर आभार जताया।

इस शुभ कार्य में उनके सदप्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी का चौक भव्य रूप से स्थापित होगा। उल्लेखनीय है कि नगर के ब्राह्मणों का प्रतिनिधि संगठन ब्राह्मण समाज महासंघ ने उक्त मांग को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को 21अप्रैल, 23 व 24 अप्रैल और 7 जून 23 को मेयर सुनील उनियाल गामा को दिया था। महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने इच्छा जताई है कि परशुराम चौक के सौंदर्यकरण में सहयोग करने का इच्छुक है। उक्त दायित्व नगर निगम महासंघ को दे।

इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक आचार्य पवन कुमार शर्मा शास्त्री, प्रमोद मेहता, अध्यक्ष शशि कुमार शर्मा, महामंत्री डॉ. वीडी शर्मा, पूर्व प्रवक्ता पंडित थानेश्वर उपाध्याय, उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, संगठन सचिव, राजेश शर्मा, कोषध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *