Fri. Nov 22nd, 2024

शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति ने हरेला के तहत किया पौधरोपण

देहरादून। शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के आयोजन में रविवार को भोपाल पानी स्थित भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण केन्द्र के पास पौधरोपण किया गया। हरेला कार्यक्रम के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी एस चन्द्रा ने कहा कि मानव को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है। इसलिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण जरूर करें।
पौधरोपण कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के उपमुख्य वार्डन ऊमेश्वर सिंह रावत, स्पेक्स संस्था के सचिव डा. बृजमोहन शर्मा, रविन्द्र मोहन काला, डा. सतीश पिंगल, देवेन्द्र शाह, आलम सिंह रावत, महेश भट्ट, संजय कुमार, महेश गुप्ता, विरेन्द्र खण्डूरी, आदित्य नय्यर, आनंद स्वरूप, पियूष भटनागर, मुकेश कुकरेती, इन्द्रराज कोहली, नीरज उनियाल, भूपेन्द्र कैंथोला, अभ्यंश चन्द्रा, गुरनेन सिंह, योगेन्द्र चौधरी, पियूष चन्देल, नितिन कुमार, हेमंत माटा, राज कुमार प्रजापति, रोहित गैरोला, संजय बडोला, रविन्द्र सिंह पोदियार, अभिनव कुकरेती, राहुल मौर्या, रामतीर्थ मौर्या ने सहयोग किया। इस अवसर पर उत्तराखंड में आपदा से बचाव व जागरुकता के लिए “उत्तराखण्ड सुरक्षा क्लब” के गठन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरके नेगी को स्वामी एस चन्द्रा व विरेन्द्र मोहन काला ने चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरादेवी का चित्र भेंट किया।–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *