खुशखबरी… पुरानी पेंशन बहाली की उत्तराखंड सरकार ने की सिफारिश, केंद्र सरकार को भेजा पत्र
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में 2005 के बाद नियुक्ति सभी शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की सिफारिश की है। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया गया है। अपर सचिव वित्त अरुणेंद्र सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है।
गौरतलब है कि राज्य में एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त हुए शिक्षक- कर्मचारी खुद को पुरानी पेंशन योजना शामिल करने की मांग कर रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न कर्मचारी संगठन आंदोलन भी चला रहे हैं। उत्तराखंड में भी आंदोलन तेजी पकड़ रहा है। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में भी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन का लाभ देने का मामला उठाया था। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन से जुड़े कर्मचारी नेताओं के साथ ही अन्य संगठनों ने भी यह मुद्दा उठाया था। अब राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर 2005 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाने की सिफारिश की है।