नई पेंशन योजना के विरोध में कर्मचारी-शिक्षक आज मना रहे काला दिन
देहरादून। नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के विरोध में प्रदेशभर के कर्मचारी-शिक्षक आज काला दिन मना रहे हैं। साथ ही शिक्षक-कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं।
गौरतलब है कि आज के ही दिन पुरानी पेंशन योजना समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की गई थी। नई स्कीम का लागू होने के समय से ही विरोध किया जा रहा है। राजकीय शिक्षक संघ जनपद टिहरी के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सारियाल का कहना है कि नई पेंशन स्कीम में शामिल कर्मियों के जीवन में एक अक्तूबर वही काला दिन है, जिस दिन उनकी बुढ़ापे की आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने वाली पुरानी पेंशन उनसे छीन ली गई थी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए वर्तमान में विभिन्न स्तरों पर आंदोलन गतिमान है। सभी लोग सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं।