आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद कराऊंगा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच: धामी
-प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार युवा आंदोलित हैं। साथ ही विपक्ष भी विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने चुप्पी तोड़ते हुए मामले में बयान दिया है।
पेपर लीक मामले को लेकर राज्य में
विपक्ष और युवा सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच से मुझे किसी भी तरह का एतराज नहीं है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में सीबीआई पर भरोसा नहीं है और उत्तराखंड में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट भी कह चुका है कि पेपर लीक मामले में शासन की जांच सही है। लेकिन, विपक्ष युवाओं को हवा दे रहा है। वह चाहते हैं कि राज्य युवा सड़क पर ही रहे और प्रदर्शन करें।