15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम के लिए रूट और पार्किंग का यह रहेगा प्लान
देहरादून। उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस साल पुलिस लाइन होना है। कार्यक्रम के लिए वीआईपी के साथ ही आमजन भी शामिल होंगे। प्रशासन व पुलिस फिलवक्त व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम के दिन पुलिस लाइन क्षेत्र में रूट प्लान व पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बुधवार को पुलिस ने रूट का पार्किंग व्यवस्था का प्लान जारी किया।
वीआईपी/अधिकारियों के लिए मार्ग
दिलाराम चौक-बहल चौक-बेनी बाजार–सर्वे चौक–क्रॉस रोड–द्वारिका स्टोर–आराघर चौक–टी जक्शंन–दामिनी चौक–गुरुनानक चौक–नेगी तिराहा–पुलिस लाइन गेट नं-01 से पुलिस लाईन स्टेडियम कट।
ई-पास धारक के वाहनों वाहनों के लिए रूट
1.नेगी तिराहा/अग्रवाल बैकरी–गुरुनानक चौक-पीएनबी तिराहा–सूरी चौक–बन्नू चौक से बाँये गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क होंगे।
2.रेसकोर्स चौक–पीएनबी तिराहा–सूरी चौक–बन्नू चौक से बाँये गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क होंगे।
पार्किंग व्यवस्था
वीआईपी पार्किंग -पोर्टिगो पर।
विधायक/मन्त्रीगण/दर्जाधारी के लिए पार्किंग–शहीद स्मारक के बाँयी ओर।
फ्लैग पार्किंग–शहीद स्मारक के दाँयी ओर।
अधिकारीगणों के लिए पार्किंग– शहीद स्मारक के सामने।
मीडिया पार्किंग–सैन्ट्रल पुलिस कैन्टीन के सामने।
अन्य पार्किंग–बैडमिण्टन हॉल के सामने खाली मैदान।
ई-पास धारक हेतु पार्किंग– गुरुद्वारा के सामने खाली मैदान।
बैरियर प्वाईंट
बन्नू स्कूल चौक
गुरुनानक तिराहा
नेगी तिराहा
पुलिस मॉर्डन स्कूल तिराहा
पुलिस लाईन गेट नं 02
एमटी तिराहा कट
गैस गोदाम तिराहा
सैन्ट्रल पुलिस कैन्टीन के सामने