लक्ष्मण विद्यालय में शहीद चित्रेश बिष्ट की स्मृति में पौधरोपण, उनके पिता को किया सम्मानित
देहरादून। कारगिल विजय दिवस पर एसजीआरआर लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज में शहीद चित्रेश बिष्ट की स्मृति में पौधरोपण किया गया। साथ ही शहीद के पिता एसएस बिष्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम लखन गैरोला ने कारगिल के शहीदों व चित्रेश बिष्ट को संपूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि भारत के वीर जवानों ने शौर्य दिखाते हुए आज के ही दिन कारगिल में विजय हासिल की थी। दुश्मनों को धूल चटाकर वापस खदेड़ दिया था। इस अभियान में हमारे वीर सैनिक शहीद भी हुए, उनके योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते। वीर सैनिकों के पराक्रम और शहीदों के बलिदान से ही हम सुरक्षित हैं, यह बात हमें हमेशा याद रखनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संस्कृत शिक्षा निदेशक एसपी खाली, चंद्रमोहन सिंह पयाल, अंबिका गैरोला, सोनू सिंह, वाणी विलास तिवारी, राकेश मोहन डबराल, राजपाल पयाल, गोपाल पूरी, धनंजय उनियाल, वीरेन्द्र सिंह, डॉ सुनील रावत, कांता जोशी, सीमा रावत, सावित्री चंद, संध्या, केसी पांडेय, एमएस मेहता, सुनील बधा नी, कमलेश गौड़, एके चौहान, शिव प्रसाद जोशी, मगन, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे। संचालन सीमा रावत ने किया।