Sat. Nov 23rd, 2024

एबीवीपी राज्यभर में एक लाख औषधीय व फलदार पौधे लगाएगी, डीएवी से की शुरूआत

देहरादून। एबीवीपी ने प्रदेश स्तर पर हरेला कार्यक्रम के तहत एक लाख औषधीय व फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इसी के तहत बुधवार को डीएवी पीजी कालेज में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि डीएवी में वाणिज्य संकाय और लॉ संकाय परिसर में पौधरोपण से कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके साथ ही प्रदेशभर में एक सप्ताह में एक पौध रोपित की जाएगी। पौधरोपण में प्रदीप शेखावत के साथ ही प्रदेश कार्यालय मंत्री शैलेश सती, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र सिंह, कालेज इकाई अध्यक्ष राहुल चौहान, दयाल बिष्ट, करण शामिल हुए।
दूसरी तरफ, एबीवीपी की एसजीआरआर इकाई ने महंत इंद्रेश अस्पताल उपकेंद्र और कारगी क्षेत्र में पौधरोपण किया। जबकि, मालदेवता इकाई ने राजकीय महाविद्यालय रायपुर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला सह संयोजक ऋषभ रावत, मृदुल भट्ट, विपिन भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *