प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तानी बहन ने भेजी राखी, भाई की लंबी उम्र की कामना की
स्नेह और रिश्तों के प्रेम को देश की सीमाएं नहीं बांध सकती। ऐसे ही रिश्ता है प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान की कमर मोहसिन शेख का। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रसिद्ध चित्रकार मोहसिन शेख की पत्नी और स्वीमर सूफियान शेख की मां कमर मोहसिन शेख ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी भेजी है। राखी पीएम आवास मोदी के पास पहुंच भी गई। शेख 36 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही हैं।
कोरोना संकट और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से इस बार कमर मोहसिन शेख खुद पीएम मोदी को राखी बाँधने नहीं आ पाई। लिहाज़ा उन्होंने राखी और कुछ किताबें अपने पीएम भाई को पोस्ट से भेजी है।
कुछ लोग सोचते हैं कि पकिस्तान को आतंकिस्तान बताने वाली भाजपा के सबसे बड़े ब्रांड मोदी की पाकिस्तानी मूल की महिला से बहन का संबध कैसे कामयाब हो सकता है। पाकिस्तान जैसे आंतक परस्त देश की इस महिला से आखिर देश के प्रधानमंत्री का कोई रिश्ता कैसे सकता है। दरअसल, ये रिश्ता भाई-बहन का है, जो सालों पहले शुरु हुआ और आज तक चल रहा है। पाकिस्तानी मूल की कमर शेख मोदी को सालों से राखी बांधते आ रही हैं। ये सिलसिला उस वक्त शुरु हुआ था जब मोदी आरएसएस कार्यकर्ता हुआ करते थे। काम के सिलसिले में अक्सर कमर मोहसिन शेख से उनकी मुलाकात हो जाती थी। ऐसी ही एक यादगार मुलाक़ात दोनों की राखी के दिन भी हो गयी। उस दिन पहली बार कमर शेख ने मोदी को राखी बाँधी थी। वहीं, से भाई-बहन का रिश्ता बना, जो आज तक कायम है। आज कमर शेख कहती हैं कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो उस व्यक्ति को राखी बाँध रही हैं जो एक दिन भारत का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बनेगा।
रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशभर से मुस्लिम महिलाएं राखी भेजती हैं। लेकिन, पाकिस्तान में रहने वाली उनकी एक बहन कमर मोहसिन शेख की राखी का इंतज़ार खुद प्रधानमन्त्री मोदी को रहता है, इस बार भी कमर मोहसिन शेख ने राखी पर पीएम मोदी को राखी भेजी है। कमर मोहसिन शेख ने राखी के अलावा मोदी के लिए किताबें भी भेजी है। साथ में ही अपने भाई की सलामती की दुआ मांगी है।
कमर मोहसिन शेख हर साल करांची से भारत आकर मोदी को राखी बांधती रही हैं। लेकिन, कोरोना के कारण इस बार ऐसा नहीं हो सका। लिहाज़ा उन्होंने राखी के साथ एक खत भी भेजा है जिसमें उन्होंने अपने भाई के लंबी उम्र की दुआ की है।