Fri. Nov 22nd, 2024

बंगाल में दहाड़े मोदी… दीदी बोले खेला होबे.. भाजपा बोले विकास होबे

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को किया संबोधित। मोदी ने टीएमसी की अराजकता और गुंडागर्दी से राज्य निजात दिलाने के लिए भाजपा को जीतने की अपील की।

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया (puruliya West Bengal) में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब बंगाल में विकास की राह खुलेगी। दीदी (ममता बनर्जी) बोल रही हैं कि खेला (संघर्ष) होबे। लेकिन, भाजपा चाहती है कि बंगाल में विकास होबे, रोजगार होबे। चाकरी होबे, शिक्षा होबे, हॉस्पिटल होबे, स्कूल होबे, सोनार बांग्ला होबे…।

मोदी के साथ साथ मंच पर हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) के पिता भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी पुरुलिया रैली संबोधित करने के बाद और असम जाएंगे, जहां एक रैली को संबोधित करेंगे।

टीएमसी की कटमनी की कमाई

मोदी ने ममता बनर्जी (Mamta benarjee) पर हमला बोलते हुए कहा कि जब अम्फान साइक्लोन आया, तो दीदी ने क्या किया था? यदि सहायता राशि चाहिए तो एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा (कटमनी) करवाइए। नुकसान न भी हुआ हो तो भी आपको सहायता राशि मिल सकती है, बस शर्त है कि पार्टी ऑफिस में पैसा जमा कर दीजिए।

अटल जी की सरकार में भी बंगाल में हुए काम

उन्होंने कहा कि अटल जी (atal Bihari Bajpai) की सरकार ने आदिवासी हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए अलग से मंत्रालय बनाया था। आदिवासी हितों के लिए केंद्र सरकार ने अलग बजट बनाया, अनेक योजनाएं शुरू की गई है। बंगाल में 36 लाख से ज्यादा उज्जवला के गैस कनेक्शन दलित, आदिवासी और पिछड़े परिवारों को मिले हैं। वन उत्पादों की एमएसपी बढ़ाने के साथ ही, हमारी सरकार ने वन उपज की संख्या में भी वृद्धि की है।

टीएमसी लोकसभा में हाफ और इस बार पूरी साफ

पुरुलिया रैली में मोदी ने कहा कि दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो। दीदी भारत की बेटी हैं, उनका सम्मान हमारे संस्कारों में है। बंगाल के लोग बहुत पहले से मन बना चुके हैं। बंगाल के लोग बहुत पहले से कह रहे हैं कि लोकसभा में टीएमसी हाफ और इस बार पूरी साफ। मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों का इरादा देख दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं। वो भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं। लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं।

दीदी की पराजय तय

ममता पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि दीदी की पराजय तय, इसलिए भाजपा पर निकाल रही खीज। 10 साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं। ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है। ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है। मोदी ने कहा कि दीदी, बंगाल के लोगों की याददाश्त बहुत तेज होती है। बंगाल की जनता को याद है कि गाड़ी से उतरकर आपने कितने लोगों को डांटा और पुलिस से उन्हें पकड़ने को कहा। तुष्टिकरण के लिए आपकी हर कार्रवाई जनता को याद है।

टीएमसी के दिन गिनती के

मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं, ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं। इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे। जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता… दीदी।

वामपंथी व टीएमसी सरकार ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए

मोदी ने कहा कि वामपंथी और टीएमसी सरकार ने बंगाल में उद्योग-धंधे नहीं पनपने दिए। सिर्फ जनता के पैसा लूटा है। मोदी ने आश्वासन दिया कि बंगाल में भाजपा सरकार आने के बाद दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोजगार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा। यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा।

भाजपा शासित राज्यों में जल संकट पर हो रहा काम

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल जैसा ही जल संकट देश के अन्य जगहों पर भी रहा है। जहां-जहां भाजपा को सेवा का मौका मिला, वहां सैकड़ों किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई गई, तालाब बनाए। वहां अब जल संकट दूर हो रहा है। वहां के किसान अलग-अलग फसलों को उगाने लगे हैं। मोदी ने कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *